News18 Kishanganj: सीमावर्ती क्षेत्र के दिघलबैंक थाना व एसएसबी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए ब्राऊन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

दिघलबैंक (किशनगंज):- आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के सभी थाना अवैध तस्करी,शराब, नशीली पदार्थ के तस्करी को रोकने को लेकर अलर्ट पर हैं। बीते रात गुुुरुवार को स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहमारी SSB कैंप के समीप पुलिस व SSB जवानों ने संयुक्त रूप से वाहन जांच अभियान चलाया जहाँ एक बोलेरो गाड़ी में सवार दो युवको के पास से 150 ग्राम मादक पदार्थ (ब्राऊन शुगर, जिसका अंतरराष्ट्रीय मूल्य लगभग 40 लाख है) बरामद किया गया, कार्यवाही के दौरान पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों के साथ एक बोलेरो गाड़ी लगभग 12 हजार भारतीय नोट, एक हजार का एक नेपाली नोट व दो मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों तस्करो के साथ एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसडीपीओ श्री अंसारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक कुमार आशिष के निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि मादक पदार्थों व शराब की तस्करी को रोका जा सके।

तस्कर की पहचान 29 वर्षीय सद्दाम हुसैन पिता-इकरामुल साकिन खरवालटोला मोहमारी और 50 वर्षीय मलिक अख्तर अख्तर पिता- मोहसिन साकिन मोहमारी के रूप में हुई है। वहीं गश्ती के दौरान दिघलबैंक पुलिस ने दो गिरजा टप्पू सड़क से दो टेंपो में भरे 45 बोरी चाइनीज मटर को पकड़ा है। धराये गए युवक की पहचान अंजार आलम पिता अब्दुल रकीब और मोo यूसुफ पिता- मेसर अली  दोनों कुतवाभीटा  निवासी के रूप में हुई है। जबकि 10 लीटर देसी शराब के साथ सत्यनारायण साह पिता श्रीकांत साह हरवाडांगा निवासी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गुरुवार को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

News 18 Kishanganj

1 Comments

Thanks for comment..!!

Post a Comment
Previous Post Next Post