01: छत्तरगाछ पॉवर सबस्टेशन के सुहागी फीडर में 5 घंटों से बिजली गुल है। बिजली विभाग से जल्द सेवा बहाल करने की अपील है।
02: पलासी के मियाँपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद पर जुबैर आलम विजयी घोषित।
03 : किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को बिहार सरकार ने किया सम्मानित, कोरोनकाल में बेहतर कार्य और मानवता की सेवा के लिए मिला सम्मान।
04: देश में पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। मनमोहन सिंह की सरकार में कच्चे तेल के दाम ज़्यादा होने के बाद भी आम आदमी को तेल कम दाम में मिले इसकी कोशिश की थी। उस समय अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार ने ट्वीट किया था और 5-10 रुपये में पेट्रोल-डीज़ल मिलने की मांग की थी: नाना पटोले, MPCC
05: आज ये ट्वीट क्यों नहीं कर रहे? क्या उन पर मोदी सरकार का दबाव है? जो दबाव में लोगों के प्यार का इस्तेमाल करते हो अब महाराष्ट्र में ऐसे लोगों की फिल्म नहीं देखी जाएगी और शूटिंग भी नहीं होगी: नाना पटोले, महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष।
06: IPL की नीलामी में सीमांचल के खिलाड़ियों के साथ भेदभाव हुआ है। इसलिए स्पेशल स्टेटस की मांग करने वाली फलां पार्टी के कार्यकर्ता 30 फरवरी को रोड पर उतरेंगे और BCCI का पुतला दहन करेंगे।
07: किशनगंज डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और विकेटकीपर सबा करीम होंगे मुख्य अतिथि।
08: दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.19 रुपये और डीजल की कीमत 80.60 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 96.62 रुपये और डीजल की कीमत 87.67 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।
09: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू, राज्यपाल दोनों सदनों को करेंगे संबोधित, आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट होगी पेश, 24 मार्च तक चलेगा सत्र।
10: बिहार में नियोजित शिक्षकों का फोल्डर ऑनलाइन होगा। पूर्णिया, सीतामढ़ी, मधेपुरा, मुंगेर, किशनगंज, अरवल में सभी फोल्डर मिले, मोतिहारी जिले में सबसे ज्यादा 13285 और मधुबनी में सबसे कम 22 शिक्षकों के फोल्डर गायब पाए गए हैं। निगरानी की जांच में अब तक 1275 सर्टिफिकेट फर्जी निकले हैं और कुल 489 मामलों में केस दर्ज हुआ है।
11: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू, राज्यपाल दोनों सदनों को करेंगे संबोधित, सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट होगी पेश, 24 मार्च तक चलेगा बजट सत्र।
12: ठाकुरगंज के अमलझाड़ी के पास सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे जा गिरा, बागडोगरा से बहादुरगंज जा रही थी गाड़ी, हादसे में दो व्यक्ति को आई मामूली चोट, NH327E के पाठामारी थाना क्षेत्र की घटना।
13: भारत सरकार मानती है कि आज पेट्रोल की लागत 32.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की लागत 33.46 रुपये प्रति लीटर है। फिर आप पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर क्यों बेच रहे हैं। सरकार ने डीजल पर 820% अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी और पेट्रोल पर 258% अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगा दी है: रणदीप सुरजेवाला।
14: बिहार बोर्ड की तरफ से आयोजित की जा रही है मैट्रिक परीक्षा के क्वेश्चन पेपर लीक की खबर सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद नाराज हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर से जानकारी ली है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज विधानसभा की कार्यवाही खत्म होने के ठीक पहले इस मामले को सदन में उठाया था।
15: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार 11 दिनों में पेट्रोल 3.24 रुपये लीटर महंगा हो गया है जबकि डीजल के दाम में 3.49 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. दिल्ली में आज पेट्रोल 90.19 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं एक लीटर डीजल की कीमत 80.60 रुपये है।
16: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 239 रुपए टूटकर 45,568 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी की कीमत भी 723 रुपये की गिरावट के साथ 67,370 रुपये प्रति किलो पर आ गयी।
17: बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 में संशोधन कर इसे बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2021 में बदलाव किया जायेगा. तलाशी, जब्ती और नीलामी की प्रक्रिया और भी सख्त होंगे. सरकार मौजूदा कानूनों एवं प्रावधानों में बदलाव कर इससे संबंधित प्रक्रिया को और भी कड़ा बनाने जा रही है।
18: जोकीहाट के रानी के पास सड़क हादसा, एनएच 327ई पार करने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने छात्रा को रौंदा, हादसे में हिना परवीन की मौत, पुलिस ने मौके ओर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा।
19: बिशनपुर सबस्टेशन के हल्दी खोड़ा फीडर में 4 घंटों से बिजली गुल है। बिजली विभाग से जल्द सेवा बहाल करने की अपील है।
20: नेपाल में पेट्रोल 113 रुपए प्रति लीटर नेपाली मुद्रा, भारतीय मुद्रा में 70 रुपए 62 पैसे, डीजल का रेट 96 रुपए प्रति लीटर नेपाली मुद्रा में और भारतीय रेट 60 रुपए प्रति लीटर है। बंगाल में प्रति लीटर बिहार की तुलना में 3 से 4 रुपए प्रति लीटर सस्ता है।