तीन चरणों मे होंगे बिहार चुनाव 2020 :-
1. पहले चरण का मतदान – 28 अक्टूबर
भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार।
2. दूसरे चरण का मतदान – 3 नवंबर
उत्तर बिहार के जिलों मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर, पश्चिमी चंपाण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा।
3. तीसरे चरण का मतदान – 7 नवंबर
पटना, बक्सर, सारण, भोजपुर, नालंदा, गोपालगंज, सिवान, बोधगया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास।___________________________________________________________________________________
▪️पहला चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग
▪️दूसरा चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग
▪️तीसरा चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग ___________________________________________________________________________________
★ बिहार विधानसभा चुनावः 28 अक्टूबर, 3 नवंबर, 7 नवंबर को वोटिंग, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे।
★ बिहार चुनाव: पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा।
★ बिहार चुनाव: पहले चरण में 71, दूसरे चरण में 94 और तीसरे चरण में 78 सीटों पर होगी वोटिंग
★ बिहार में तीन चरणों में होंगे विधानसभा के चुनाव
★ बिहार चुनाव: मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- 5 सेल ज्यादा लोग घर जाकर प्रचार नहीं करेंगे
★ बिहार चुनाव: मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग
★ बिहार चुनाव में 23 लाख ग्लव्स, 7 लाख हैंड सैनिटाइजर्स का इंतजाम होगा: मुख्य चुनाव आयुक्त।
★ बिहार चुनाव: मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- एक बूथ पर एक हजार मतदाता होंगे
★ कोरोना के दौर में होगा पहला बड़ा चुनाव: मुख्य चुनाव आयुक्त।
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की हुई घोषणा। इसके साथ ही बिहार में लागू हुआ आदर्श आचार संहिता।
◆एक बूथ पर केवल एक हज़ार मतदाता होंगे।
◆7लाख हैंड सेनिटाइजर का होगा इस्तेमाल।
◆46लाख मास्क का इस्तेमाल किया जाएगा।
◆6लाख PPE किट का होगा इस्तेमाल।
◆6 लाख फेस शील्ड का होगा इस्तेमाल।
◆बिहार में कुल 7करोड़ 79लाख होंगे मतदाता।
◆3करोड़ 39लाख महिला मतदाता होंगे।
◆3करोड़ 79लाख पुरुष मतदाता होंगे।
◆कोरोना मरीज मतदान के अंतिम समय में करेंगे अपने मत का प्रयोग।
◆सुबह 7बजे से शाम 6बजे तक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।
◆उम्मीदवार अपना नामांकन ऑनलाइन भी कर सकेंगे।
◆नामांकन में दो से ज्यादा वाहन नहीं होंगे।
◆5 से ज्यादा लोग घर जाकर नहीं कर सकेंगे प्रचार।
◆चुनाव प्रचार सिर्फ वर्चुअल(ऑनलाइन) होगा।
◆चुनाव प्रचार सामाजिक दूरी बना कर ही करना होगा।
◆दागी नेताओं को अपनी डिटेल मीडिया में देनी होगी। आपराधिक केश के बारे में अखबार में भी बताना होगा।
News 18 Kishanganj