Kishanganj: 3 दिनों से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी, किशनगंज सहित पूरे सीमांचल में बाढ़ के गम्भीर हालात | News18 Kishanganj

किशनगंज सहित पूरे सीमांचल में बाढ़ के हालात गम्भीर हैं। इलाके में पिछले 3 दिनों से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। नेपाल के तराई हिस्सों में भी लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से इलाके में बहने वाली नदियो के जलस्तर में लगातार इजाफा देखा जा रहा है।

कनकई महानन्दा रतुआ मेची डॉक पनार सहित सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भर गया है। जिसकी वजह से जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। इन इलाकों में जिला प्रशासन की ओर से कोई राहत और बचाव कार्य नहीं चलाए जा रहे हैं। मौसम विभाग ने 27 सितंबर तक के लिए अलर्ट जारी कर रखा है।

बताते चलें कि भौगोलिक दृष्टिकोण से पोठिया प्रखंड क्षेत्र महानंदा व डोक नदी से घिरा हुआ है। महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से बड़ापोखर, फूलबाड़ी, तैयबपूर, चकबंदी, कालियागंज, बालूबाड़ी, गौरीहाट, चिचुआबाड़ी,कौआबाड़ी सैठाबाड़ी पठान टोला, ललबाड़ी निचानपाड़ा, टप्पू शरीफ, आदिवासी टोला शीशाबाड़ी, हलीमनगर तथा कानाडूबा डांगीबस्ती आदि गांव के लोगों की बैचैनी बढ़ने लगी है। डोंक नदी का जलस्तर बढ़ने से सतमेढ़ी, सिघिमाड़ी, अठियाबाड़ी, आदिवासी टोला मंगीझार, झारखोदा, बक्सा, बारोकोनिया, मिर्जापुर, मदनगंज, डबरामनी, डीमीखारी आदि दर्जनों गांव के लोगों की चिता बढ़ गई है। 

इसके अलावा ठाकुरगंज प्रखंड के दूधऔंटी, खारूदह पंचायत में बाढ़ का पानी घरों में प्रवेश कर जाता है, जिससे ग्रामीण काफी भयभीत व चितित हैं। गौरीहाट में कटाव के मुहाने पर गजनू, समेर, फिरदौस, बुधनी समेत कई परिवारों का घर है। ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं।

बहादुरगंज प्रखण्ड मुख्यालय से कई इलाकों का सम्पर्क हुआ भंग, महेशबतना के महसन गांव के पास डायवर्सन फिर से कटा, आवाजाही हुआ मुश्किल, झींगा कट्टा छलका पुल पर पानी का फ्लो होने से आवाजाही ठप हुआ, महेशबतना से कूढ़ेली रूट पिछले एक सप्ताह से ठप है। 

टेढ़ागाछ के झुनकी के पास भी छलका पुल डूबने के कगार पर है। जगह जगह पेड़ गिरने से बैसा बिशनपुर रूट भी आंशिक रूप से रात भर ठप रहा है। बिरनिया में बहने वाली नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार किया, गांव को जोड़ने वाली चचरी पुल ध्वस्त होने से ब्लॉक मुख्यालय जाना हुआ मुश्किल।

बहादुरगंज के निशन्द्रा और बनगामा पंचायत क्षेत्र में रतुआ नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ के हालात, मूसलडेंग़ा में नवनिर्मित पुल का अप्रोच हुआ ध्वस्त, बाजार में घुसा पानी, गांव का सम्पर्क हुआ भंग, इस्लामपुर गांव भी मुख्यधारा से कटा, इलाके में राहत और बचाव कार्य को लेकर कोई व्यवस्था नहीं, आपदा विभाग के लर्ट का कोई असर नहीं है।

News 18 Kishanganj

Thanks for comment..!!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post