News18 Kishanganj:- आज दिनांक 16/02/2021 की बड़ी खबरें।

 आज दिनभर की बारी खबरें..!!


Min 40% off on Lenskart, Intellilens and more

● किशनगंज जिले के 222 स्कूलों में बिजलीकरण के कार्य के लिए 55- 55 हजार रुपए शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए हैं।

● बिहार में अभी मात्र 51 फीसदी गाड़ियों में ही फास्टैग लगी है। आकलन के अनुसार बिहार के टोल प्लाजा से हर दिन औसतन दो लाख गाड़ियां पार करती हैं।

● बिहार के सभी टोल प्लाजा पर आज  रात 12 बजे के बाद से तमाम नकदी बंद कर दिए गए हैं। जिन गाड़ियों में फास्टैग नहीं लगे होंगे, उन्हें दोगुना टोल देकर सफर करना होगा। देशव्यापी नियम के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने यह व्यवस्था लागू कर दी है। गौरतलब है कि बिहार में नेशनल हाईवे के 25 स्थानों पर टोल टैक्स की वसूली होती है।

● जोकीहाट- महलगांव ओपी अंतर्गत लहटोरा मटियार में कोसी पुल के पास नदी में मिला युवक का शव। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और सदर अस्पताल अररिया पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

● बहादुरगंज के चंदवार पंचायत पैक्स चुनाव के नतीजे घोषित, एजाज अनवर चुने गए अध्यक्ष।

● 26 जनवरी को हुई हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली की एक अदालत ने 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा।

● दिघलबैंक के अठियाबाड़ी में बकरी चोरों ने बोला धावा, परवेज आलम के घर से तीन बकरे (खस्सी) की चोरी, खेत और खलिहान में मवेशियों के सुरक्षित नहीं रहने से ग्रामीण परेशान।

● जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने पलासी के मियांपुर को दी सड़कों की सौगात, सालगोरी से फुलसराय तक जाने वाली 2 किलोमीटर लम्बे सड़क का समारोहपूर्वक किया शिलान्यास।

● मध्यप्रदेश के सीधी में मंगलवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. सतना जा रही एक यात्री बस नहर में गिर गई और देखते ही देखते पूरी बस नहर में समा गई. अब तक नहर से 38 शवों को बाहर निकाला जा चुका है व 11 यात्री बचाए जा चुके हैं. जानकारी के मुताबिक 30 यात्रियों की क्षमता वाली बस में करीब 60 यात्री सवार थे. आशंका लगाई जा रही है कि मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है. इस दर्दनाक हादसे के बाद सात लोगों को बचाया गया है. जबकि ड्राइवर तैरकर बच निकला. उसे हिरासत में लिया गया है।

● बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एम रामा जोइस के निधन पर शोक प्रकट किया है।

● पटना के बेउर जेल में बंद RJD के मोकामा से विधायक अनंत सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन में उन्हें पीएमसीएच लाया गया। जहां उनकी हालत स्थित बताई जा रही है। बाहुबली विधायक अनंत सिंह बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं।

● उत्तराखंड के गढवाल हिमालय में स्थित विश्वप्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए इस वर्ष 18 मई को खुलेंगे।

● मधुबनी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना जिले के अरेर थाना इलाके की है, जहां स्टेट हाईवे संख्या 52 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। 

Thanks for comment..!!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post