पटना:- बिहार में मानसून लगातार सक्रिय है। राज्य के कई हिस्सों में पिछले तीन दिनों से रोजाना रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लगातार बारिश से किसान गदगद हैं जबकि कई जगह पर जनजीवन पर इसका भारी असर पड़ा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। विशेषकर राज्य के उत्तर पूर्वी और उत्तर मध्य हिस्से में एक-दो जगहों पर भारी बारिश की स्थिति बन सकती है।
इधर, राज्य में पिछले 24 घंटे में अररिया में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। यहां 24 घंटे में 90 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। साथ ही झंझारपुर, डोगरी और परबत्ता में 70 मिमी, कटोरिया, रोसरा पचरुखी, दरभंगा, हुसैनगंज किशनगंज, श्रीपालपुर, जलालपुर, मुरलीगंज, कामता और बांका में 50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
News 18 Kishanganj
Ya Good News
ReplyDelete