News 18 Kishanganj: बहादुरगंज पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत एक ट्रक बीयर केन जब्त की,चालक गिरफ्तार।


किशनगंज (बिहार )- जिले के एस पी कुमार आशिष के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बहादुरगंज पुलिस ने बियर से भरे एक ट्रक को जप्तकर चालक को किया मौके से गिरफ्तार। जहाँ से तलाशी लेने पर बियर के 9336 केन से कुल 04,06,68 लीटर बियर जप्त किये गये।
                 बीते शाम को बहादुरगंज थानध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ मिली गुप्त सूचना पर एल आर पी चौक बहादुरगंज की नाकेवंदी की जहाँ सूचना के मुताबिक बड़ी ट्रक सं.पी बी 10 सी ए -7739 किशनगंज से आती दिखी।

जिसे थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने अपनी टीम के साथ घेरकर रोका एवं भागने की फिराक में चालक को दबोच लिया ।ट्रक की तलाशी लेने पर पुलिस टीम सकते में पड़ गई ।चूकि पूरी ट्रक बियर के कार्टूनों से खचाखच भरे पड़े थे ।जिसे थाना लाया गया और जांच किया गया तो -टरबो जी एवं किंगफिशर के कुल 389 कार्टून इस पर लदे मिले ।कार्टून खोलने पर एक में कुल 24 केन की दर से कुल 9336 केन मिले ।जो 500 एम एल का था ,इस प्रकार इसकी मात्रा लीटर में 4668 की मिली ।जिसे बजाप्ता जप्ती सूची बनाकर जप्त कर लिया गया ।तथा विधिवत चालक को गिरफ्तार कर पुलिस सुरक्षा में लिया गया ।थानाकांड सं.176 /20 को बिहार मद्धनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30 (ए) के तहत गिरफ्तार चालक राम बाबू (32) पिता जवाहर रॉय ,मदरना ,वार्ड नं .05   थाना +जिला वैशाली को जेल भेजा है ।जिसकी पुष्टि करते एक प्रेसवार्ता में किशनगंज के एस डी पी ओ जावेद अनवर अंसारी ने कहा है कि -उक्त बियर की खेप इस्लामपूर (बंगाल )से लेकर संभवतः वैशाली के लिए चला था ।जिसे एल आर पी चौक बहादुरगंज से धर दबोचा गया है ।इस कांड के अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है ।जिनकी गिरफ्तारियां जल्द हीं होगी ।

बताते चलें कि किशनगंज एस पी के मार्गनिर्देशन में थानाध्यक्ष बहादुरगंज इस घटना से पूर्व भी हजारों लीटर विदेशी ,देशी शराब की जप्ती चार पहिया वाहनों से कर चुके हैं ।जिन वाहनों का प्रदर्श आज भी थाना परिसर में मौजूद है ।फलतः शराब तस्करों ने इधर से गुजरने का रास्ता बदल लिया था ।जिसके झुके सिरों के उठते हीं बहादुरगंज पुलिस ने इसे कुचल दिया है ।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एस आई के.डी .यादव ,पी एस आई लक्ष्मी कुमारी ,खुशबू कुमारी ,ए एस आई रामजी पासवान ,श्रीराम प्रसाद ,महिला सिपाही 176 सुमन कुमारी ,436 शकीना खातुन ,205 ममता ,405 ,पूनम ,133 पूजा ,और पेंथर मोबाईल के 432 बबलू कुमार ,575 ओमप्रकाश महतो ,411महिप कुमार सिंह ,बी एच जी 4922 मो.रासीद ,4322 मो.तोहीद आलम एवं 5257 मो.अजीम शामिल थे।

News 18 Kishanganj

Thanks for comment..!!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post