किशनगंज (बिहार )- किशनगंज एसपी कुमार आशिष के निर्देश पर डी एस पी (मु) अजय कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस ने बहादुरगंज रेड लाईट एरिया में सघन छापेमारी की ।छापेमारी में डेढ़ दर्जन से अधिक अनाधिकृत सेक्स वर्करों के गिरफ्तार किये जाने की जानकारी मिली है ।संवाद भेजे जाने तक बहादुरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही जारी थी।
जैसा कि आज रिमझिम बर्षा के बीच बहादुरगंज रेडलाईट एरिया प्रेमनगर में भारी पुलिसबलों के साथ छापेमारी की गई।
भारी पुलिस बलों की मौजूदगी में यहाँ अफरातफरी मच गई ।मुसलाधार बर्षा के बीच सेक्स वर्करों की एक बड़ी टीम गिरफ्त में आई ।दो चार के अलावे यहां के लगभग सभी युवती और अधेड़ सेक्सवर्करों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया ।गौरतलव है कि थाना में सेक्सवर्करों की आपसी कानाफूसी और बातचीत से ऐसा लगा कि गिरफ्त में आई महिलाओं में स्थानीय महिलाओं की भी साझेदारी की बातें सामने आई है ।जो स्थानीय होकर भी इस धंधे में शामिल होकर सेक्सवर्करों को सहयोग देती थीं ।हलांकि अभी कुछ दिन पूर्व हीं जिला मुख्यालय से सटे खगड़ा में पुरुष महिलाओं को मिलाकर कुल 23 की गिरफ्तारियां की जा चुकी थी ।आज के इस छापेमारी से इस तरह के अनैतिक धंधेवाजों के बीच हड़कम्प मच गया हुआ है।
आज के इस छापेमारी अभियान में बहादुरगंज पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद ,थानाध्यक्ष बहादुरगंज सुमन कुमार ,पौआखाली थानाध्यक्ष मो.एकबाल खान ,दिघलवैंक थानाध्यक्ष आरिज अहकाम ,कोढ़ोबाड़ी के नीरज निराला ,किशनगंज महिला थानाध्यक्षा पुष्पलता ,पीएस आई लक्ष्मी कुमारी ,खुशबू कुमारी ,पूजा कुमारी ,पल्लवी कुमारी ,ए एस आई कलावती एवं बहादुरगंज थाना की महिला सिपाही शामिल थी ।बताते चलें कि देहव्यापार के इस अनैतिक धंधों में लगे ऐसे सेक्सवर्करों ,पीड़ितों और इनके संचालक मंडली पर किशनगंज पुलिस की कार्यवाही लगातार कही जा सकती है ।जिस पर एस पी किशनगंज की कड़ी निगाहें लगी रहती है ।यही कारण है कि एक सप्ताह के अन्दर तीन दर्जनों से भी अधिक लोगों को इस धंधे में शामिल होने को ले ,गिरफ्तारियां की जा चुकी है ।शेष जगहों को चिन्हित कर आगे भी इस तरह की कार्यवाहियों से इन्कार नहीं किया जा सकता है।