News18 Kishanganj | आज दिनांक 15/02/2021 की बड़ी खबरें।

 आज दिनभर की बड़ी खबरें..!!

● 15 फरवरी से अगर किसी भी वाहन में फास्टैग नहीं लगा होगा तो वाहन चालक को दोगुना टोल टैक्स देना होगा.15 फरवरी से पूरे देश में फास्टैग अनिवार्य हो जाएगा. जिसके बाद फोर व्हीलर वाहनों में फास्टैग लगाना जरूरी हो जाएगा।

● फास्टैग को लेकर नितिन गडकरी ने  बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि फास्टैग लगाने की समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी. उन्होंने वाहन मालिकों से अपील की है कि वह इसे जल्द अपनाएं।

● देश के कई राज्यों में हवा का रुख बदला है। जहां दो-तीन दिनों से मौसम में कुछ गर्माहट का एहसास था। अब पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना नजर आ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, तेंलगाना और तमिलनाडु में 15 फरवरी के बाद बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

● भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 329 रन पर खत्म हुई. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा (161), अजिंक्य रहाणे (67) के साथ रिषभ पंत ने 58 रन की अहम पारी खेली. पंत ने लगातार चौथे टेस्ट में अर्धशतक लगाया।

● कटिहार के कुर्सेला में संवेदक की गोली मारकर हत्या, कबीर चौक के पास एनएच 31 पर दिनदहाड़े वारदात, पूर्णिया के रहने वाले अभिषेक आनंद अररिया जिले में करते थे काम।

● पूर्णिया के एक होटल के कमरे में फंदे  में लटका मिला शव, चूनापुर निवासी साकेत कुमार के रूप में हुई है पहचान, पुलिस मामले की जांच में जुटी।

● चेन्नई- भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 134 पर समेट दिया। भारत ने इसके जवाब में अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 54 रन बना लिए हैं और उसके अब तक 249 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है।

● पूर्णिया- दालकोला चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से 81 पैकेट गांजा बरामद, पुलिस ने तस्करी के आरोप में दो धंधेबाज को धर दबोचा।

● भारत की तरफ से अश्विन ने 43 रन देकर पांच विकेट, इशांत शर्मा ने 22 रन देकर दो विकेट, अक्षर पटेल ने 40 रन देकर दो विकेट और मोहम्मद सिराज ने पांच रन देकर एक विकेट लिया।

● कोचाधामन के भाग पूनास से दो बाइक चोरी, मास्टर शाहबाज साहिल के आंगन से सुपर स्पलेंडर और हीरो ग्लेमर बाइक चोरी, मास्टर एहरार और शाहनवाज आलम की बाइक लेकर चोर फरार।

● मेघायल में बिजली आपूर्ति कंपनी रविवार से रोजाना सात घंटे लोड-शेडिंग के तहत बिजली आपूर्ति बंद रखेगी। दरअसल, सरकारी बिजली कंपनी पर काफी बकाया होने के कारण राज्य को पर्याप्त बिजली उपलब्ध नहीं हो रही है।


● "बिहार में कोरोना जांच का आंकड़ा पहुंचा 2 करोड़ 19 लाख से ज्यादा"। पिछले 24 घंटे में 47 हजार 282 जांच की गई। बिहार में अभी तक कुल 2 करोड़ 19 लाख 87 हजार 741 जांच की जा चुकी हैं।

● पूर्णिया- जलालगढ़ थाना के पेपरपाँती संथाल टोला एक व्यक्ति की हत्या से सनसनी, नौशाद आलम के रूप में हुई है पहचान, पुलिस ने कई लोगों को गिरफ़्तार, शराब की भट्टी में विवाद को लेकर हत्या का सहक।

● बिहार में आज हो रहे हैं पैक्स चुनाव, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में भी डाले जा रहे हैं वोट।

● भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच जारी,भारत का स्कोर दूसरी पारी में 169 पर 6 विकेट डाउन, कोहली 48 अश्विन 38 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद,भारत को 364 रन की बढ़त।

● केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक 17 फरवरी को होगी। दिल्ली में पीएम की अध्यक्षता में होगी बैठक।

● किशनगंज में कृषि कानून के ख़िलाफ़ AIMIM का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष, स्थानीय विधायक और पार्टी कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में हुए शामिल।


Thanks for comment..!!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post