Kishanganj News: आज दिनांक 14/02/2021 की बड़ी खबरें। News18 Kishanganj

आज दिनांक 14/02/2021 की बड़ी खबरें..!!

● दिघलबैंक प्रखंड पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पूरन साह ने PDS डीलर के साथ राशन कार्ड  आधर सीडिंग को लेकर की अहम बैठक।  आधार सीडिंग का काम 2 चरणों मे होगा, पहला चरण 15 से 16 औए दूसरा 24 से 25 फरवरी के बीच होगा।

● दिघलबैंक प्रखण्ड मुख्यालय में ट्राई साइकिल और कम्बल वितरण, प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरण साह ने दिव्यांगजनों में ट्राय साइकिल और कम्बल का किया वितरण।

● किशनगंज के टेढ़ागाछ में 15 फरवरी को 2 पंचायतों में पैक्स चुनाव, चुनाव की तैयारी को लेकर सांख्यिकी पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बूथों का किया निरीक्षण।

● टेढ़ागाछ के झुनकी में छलका पुल के समानांतर गोरिया नदी पर पुल निर्माण कार्य शुरू, 7 करोड़ की लागत से पुल का होगा निर्माण, विधानसभा चुनाव से पहले पुल की हुई थी मरम्मती, मटियारी और टेढ़ागाछ के बीच बरसात के सीजन में नदी उफनाने पर लोगों को होती थी परेशानी।

● टेढ़ागाछ थाना पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, रामपुर के पास हाईवे से गुजरने वाली गाड़ियों की डिक्की और कागजात की हुई चेकिंग, कई वाहन चालकों को लगाया जुर्माना।

● टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र के झाला पंचायत और डाकपोखर पंचायत में पैक्स चुनाव की तैयारी को लेकर बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित ने बूथों का किया निरीक्षण।

● टेढ़ागाछ के झाला और डाकपोखर पंचायत में 15 फरवरी को पैक्स चुनाव को लेकर बीडीओ ने की समीक्षा बैठक। प्रखण्ड में 17 से 18 फरवरी को दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का होगा आयोजन। दोनों कार्यक्रमो के लिए प्रतिनियुक्ति कर्मियों को दिए आवश्यक निर्देश।

Thanks for comment..!!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post