किशनगंज:- कोरोना काल में कुछ समय तक नरमी के बाद एक बार फिर से हरी सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं, ऐसे में लोगों की खाने की थाली से हरी सब्जी गायब होने लगी है। करेला तो करेला अब तो भिंडी और परवल का स्वाद भी लोगों को करवा लगने लगा है।
परबल ₹60-70 kg, बैगन ₹50 kg, भिंडी ₹50 kg, खीरा ₹50 kg, आलू ₹50 kg, घेरा ₹40 kg, टमाटर ₹70- 80 kg तो वहीं चयठल ₹80 kg के भाव बिक रहे हैं। इस कोरोना महामारी के बीच आमलोग महंगाई की दोहरी मार झेल रहे हैं। सब्जी व्यापारियों की माने तो अधिक बारिश के कारण सब्जियों के पौधे में अब पहले की भांति कम फल लग रहा है, जबकि मेहनत अधिक। इस वजह से सब्जियों की कीमत में इजाफा हो रहा है।
News 18 Kishanganj