दिघलबैंक: आंधी में उजड़ गईं केले की फसलें. News18 Kishanganj


रविवार देर रात आयी आंधी ने दिघलबैंक प्रखंड के आठगाछी पंचायत के तलवारबंधा गांव में केले की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। इससे किसानों का नुकसान लाखों में बताया जा रहा है। रविवार की रात करीब ढाई बजे अचानक आई आंधी ने आठगछिया पंचायत के तलवारबंधा गांव के शाफिउर रहमान,अफसर आलम, अमीन हुसैन, इमरान आलम, नौशाद आलम आदि किसानों के करीब पांच बीघा खेत में लगें केला की खड़ी फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है।

आंधी इतनी तेज थी कि अधितर केला का पौधा या तो टूट गया या फिर लगातार हुए बारिश के कारण गिले मिट्टी की वजह से जड़ सहित उखड़ गया है। केला कि खेती कर रहे तलवारबंधा के पीड़ित किसानों ने बताया कि उन लोगों ने बैंक से केसीसी लोन लेकर केला कि खेती की थी। जिसके बाद वे लोग लगातार रात दिन एक कर मेहनत कर रहे थे फल भी अच्छा आया था। लेकिन रविवार की रात अचानक से आये आंधी ने उनके अरमानों को तोड़ डाला। किसानों ने प्रशासन और कृषि विभाग से मांग कि है कि उन्हें फसल क्षतिपूर्ति मिले तब जाकर कुछ राहत मिल सकता है। वरना इस आंधी ने केला के पौधों के साथ साथ उनकी भी कमर तोड़ दी है।

News 18 Kishanganj

Thanks for comment..!!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post