मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग के कार्यान्वित 4733 करोड़ की लागत से 200 योजनाओं का शिलान्यास एवं वृत चित्र की प्रस्तुति, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत कुल 2814.47 करोड़ रुपये की 77 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन, जल संसाधन विभाग की योजनाओं का शिलान्यास/ कार्यारंभ, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के 22. 68 करोड़ की लागत से कुल 05 ईको पर्यटन की योजनाओं तथा 30.52 करोड़ की लागत से पटना विश्वविद्यालय ,लॉ कॉलेज घाट पर राष्ट्रीय डॉल्फिन शोध संस्थान का शिलान्यास, सहकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना का शुभारंभ,पर्यटन विभाग के राजगीर पर्यटन क्षेत्र के टांगा चालकों के बीच ईको फ्रेंडली 506 ई-रिक्शा का निःशुल्क वितरण एवं पटना मेट्रो रेल परियोजना का कार्यारंभ।
News 18 Kishanganj