किशनगंज: कटाव से चिंतित बेलवा-टेंगरमारी के ग्रामीण | News18 Kishanganj

किशनगंज:- पिछले चार दिनों से जिले में हो रही बारिश से जिले के सभी छोटी बड़ी नदियां उफान पर है। उफनाई नदियां बाढ़ व कटाव ने नदी किनारे व निचले इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी है। कई गांव कटाव से तो कई गांव के ग्रामीण बाढ़ का तांडव से परेशान बेहाल हैं। महानंदा व डोक नदी के बाढ़ व कटाव के कारण बेलवा पंचायत की आधी आबादी परेशान हैं। बेलवा पंचायत के बेलवा, टेंगरमारी व सालकी गांव बाढ़ व कटाव से प्रभावित है। टेंगरमारी व सालकी गांव में जहां महानंदा नदी का बाढ़ का पानी घुसने से दो -दो वार्ड का गांव जलमग्न हो गया है। बाढ़ का पानी घुसने से ग्रामीण जानमाल बचाने के लिए चिंतित हैं।

News 18 Kishanganj

Thanks for comment..!!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post