आज की बड़ी खबरें | Kishanganj | Bihar | India | Today Breaking News 2020

  1.  बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले फेज के उम्मीदवारों की घोषणा राष्ट्रीय जनता दल किसी भी वक्त कर सकता है।
  2. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन सुबह 11 बजे नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जीएसटी परिषद की 42वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगी।
  3. बिहार- बीजेपी आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, कल पीएम मोदी की मौजूदगी में हुई चुनाव समिति की बैठक।
  4. पूर्णिया ज़िले में रविवार राजद के पूर्व प्रदेश सचिव की गोली मारकर हत्या किए जाने के संबंध में राजद नेता तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और अनिल साधु समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
  5. भारत में पिछले 24 घंटो में दर्ज हुए कोवीड-19 के 74,442 नए मामले, 903 की मौत।
  6. BJP में उम्मीदवारों के नाम तय, आज होगा ऐलान, RJD-कांग्रेस में सीटों की सूची को लेकर भ्रम की स्थिति।
  7. मसौढ़ी में जदयू से राजद आए पूर्व मंत्री श्याम रजक की एनडीए से होगी टक्कर।
  8. पटना- छात्र संगठन AISF बिहार चुनाव लड़ेगी, 14 छात्र उम्मीदवारों की सूची जारी, सीपीआई की छात्र विंग है AISF
  9. पटना- रामा सिंह का दावा फेल महनार से मुकेश रौशन को मिला टिकट।
  10. पटना- सत्यदेव सिंह को कुर्था से मिला टिकट, जदयू का सिंबल लेकर सीएम आवास से निकले, बेलहर से मनोज यादव को जदयू से मिला सिंबल, डुमराँव सीट से जदयू की प्रत्यासी बनी अंजुम आरा, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष है अंजुम आरा।
  11. पटना- रामानंद मंडल को मिला टिकट, सूर्यगढ़ा विधानसभा से होंगे जदयू उम्मीदवार, मुख्यमंत्री आवास से सिंबल लेकर निकले बाहर।
  12. राजद के सक्रिय कार्यकर्ता एवं पालीगंज विधानसभा से टिकट के प्रबल दावेदार सुनील यादव ने राजद से विर्द्रोह का बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे आज नामांकन करने  का किया ऐलान, आरजेडी को लगा करारा झटका।
  13. बक्सर- संतोष निराला को मिला टिकट, राजपुर सीट से होंगे जदयू उम्मीदवार, परिवहन मंत्री हैं संतोष निराला, सिंबल लेकर सीएम आवास से निकले, 'जनता से वोट का आशीर्वाद लेकर लौटूंगा'
  14. पटना- लालू-राबड़ी आवास के बाहर हंगामा, पूर्व विधायक रामप्रीत पासवान का हंगामा, इमामगंज के पूर्व विधायक है रामप्रीत पासवान, सुरक्षाकर्मियों पर बदसलूकी का आरोप, तेजस्वी से मिलना चाहते थे पूर्व विधायक।
  15. लालू आवास पर पहले फेज के चुनाव को लेकर के टिकट के कई दावेदार पहुंचे, पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक दोनों पहुंच रहे हैं लालू आवास।
  16. कर्नाटक में कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापा।राजद ने किया उम्मीवारों का ऐलान
  17. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी ने बोधगया से सर्वजीत कुमार, जगदीशपुर सीट से रामविशुन लोहिया, नोखा सीट से अनीता देवी, जमुई सीट से विजय प्रकाश, रामगढ़ सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर कुमार सिंह, बेलहर से रामदेव यादव, झाझा से राजेंद्र यादव, मखदुमपुर से सूबेदार दास, चकाई से सावित्री देवी, शाहपुर सीट से राहुल तिवारी, जहानाबाद सीट से सुदय यादव को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।
  18. अररिया- परमान नदी से अज्ञात युवक का शव बरामद, दोनों पैर बांधा हुआ मिलने से लोगों ने हत्या की जताई आशंका, महलगांव ओपी के महाजाली की घटना।
  19. किशनगंज में विधानसभा चुनाव 2020  के लिए विशेष वाहन जाँच अभियान जारी, कोचाधामन थाना के द्वारा चरघरिया पुलिस नाका पर 4 व्यक्तियों को 1 लाख 35 हज़ार रूपए के साथ किया गिरफ़्तार, एक कार भी किया ज़ब्त, किशनगंज में विशेष अभियान जारी, CAPF बल का भी सहयोग लिया जा रहा है।
  20. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किशनगंज डीएम और एसपी ने बहादुरगंज ब्लॉक मुख्यालय का किया दौरा, चुनाव अधिकारियों के साथ की बैठक और तैयारियों का लिया जायजा। 
  21. कमलपुर पंचायत के अलताहाट बैंक ऑफ बड़ोदा के सामने उपेंद्र नारायण यादव के घर लगी आग, खाना बनाने के दौरान गैस लीक होने से हुआ हादसा। ग्रामीणों की मदद से आग पे पाया काबू, आगलगी से लाखों रुपए समान जलकर हुई राख, पीड़ित परिवार द्वारा ने थाना में सूचना दी हैं।
  22. NDA से अलग होने पर चिराग पासवान का बयान, कहा- बिहार का खोया सम्मान वापस लाएंगे।
  23. BJP मंगलवार को जारी कर सकती है प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, आज पटना आयेंगे भाजपा नेता।
  24. पटना-आरजेडी के कारण बिहार में जीतती रही है भाजपा गठबंधन - असदुद्दीन ओवैसी।
  25. किसी न किसी को तो रिस्क लेना ही होगा। अगर आप अपने कंफर्ट ज़ोन में रहेंगे तो पिछले 30 साल हमने कंफर्ट ज़ोन में ही बिता दिए। सिर्फ समीकरण को बिठाने में, सोशल इंजीनियरिंग करने में पिछले 30 साल निकल गए। अगर बिहार को नंबर वन बनाना है तो रिस्क लेना होगा- चिराग पासवान।
  26. मेरा पूरा विश्वास PM मोदी पर है। जिस सोच के साथ उन्होंने कहा था कि जब डबल इंजन की सरकार होगी।सही मायनों में जब केंद्र की तर्ज़ पर BJP जिस प्रकार नेतृत्व कर रही है,अगर बिहार में भी BJP उसी तरह हमारे प्रदेश का नेतृत्व करे, तो PM की सोच को धरातल पर उतारा जा सकता है - चिराग पासवान।
  27. हमें आज के मौजूदा मुख्यमंत्री से उम्मीदें बहुत थी।अगर आप उनका कार्यकाल देखें तो मुझे नहीं लगता कि जितनी उम्मीदें एक बिहारी होने के नाते और बिहार की जनता को उनसे थीं वो उनपर खरा उतर पाए हैं।अगर आप मूलभूत जरूरतों की बात करते हैं तो आज भी वो धरातल पर उतरती नहीं दिखती- चिराग पासवान।
  28. सुशांत सिंह की मौत मामले में सीबीआई अब भी जांच कर रही है। भारत सरकार का मंत्री हूं इसलिए जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती मैं इस बारे में कुछ कह नहीं सकता- केंद्रीय मंत्री जीके रेड्डी।
  29. किशनगंज- कोचाधामन मस्तान चौक में बने चेक पोस्ट पर संघन वाहन चेकिंग अभियान जारी, कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के निर्देश पर चेकिंग अभियान जारी। सभी वाहन के डिक्की खोलकर किया जा रहा है चेकिंग, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कोचाधामन पुलिस हुई सख़्त।
  30. किशनगंज में विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष वाहन जाँच अभियान जारी, कोचाधामन थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे 327ई पर  9 लाख 35 हज़ार रूपए, दो बोतल रॉयल चैलेंजर्स विदेसी, 5 मोबाइल, एक ब्रेजा कार के साथ 4 लोगों को हिरासत में लिया।
  31. किशनगंज के लाइनपारा से शराब के नशे में धुत एक युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल, उत्पाद विभाग की टीम ने लाइनपारा के झूलन मंदिर के समीप से शराब के नशे में धुत युवक को पकड़कर सदर आस्पताल से मेडिकल करवा के जेल भेज दिया।युवक रुईधासा के हनुमान मंदिर के पास का रहने वाला हैं। राजेश पोद्दार के नाम से पहचान हुई है।
  32. अररिया- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, जोकीहाट थाना अध्यक्ष  विकास कुमार आजाद के नेतृत्व में भाड़ी संख्या में पुलिस जवानों के साथ निकाला गया फ्लैग मार्च। करीब दो दर्जन गांव में किया मार्च।
  33. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कृपया इन बातों पर ध्यान दें-
  • बिना वैध कागजात के किसी भी प्रकार के वाहनों को ना चलायें ।
  • किसी भी वाहन पर राजनीतिक झंडा,पोस्टर ना लगायें।
  • वाहन से चलाते समय अधिक नगदी लेकर ना चलें।
  • किसी भी दो चक्का वाहन पर तीन सवारी ना बैठायें, मोटर साईकिल चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। चूंकि चुनाव के मद्देनजर अभी चौक चोराहों पर सुरक्षाबलों (बी एस एफ) के द्वारा वाहन जांच चल रहा है। अत:उक्त निर्देशों सदैव पालन करें और पुलिस की सहायता करें।
किशनगंज पुलिस

1 Comments

Thanks for comment..!!

Post a Comment
Previous Post Next Post